Sunday, 7 February 2016

Baking soda or sodium bicarbonate is a natural substance

  • Baking soda or sodium bicarbonate is a natural substance in the form of fine powder which has powerful antiseptic, antibacterial, anti-inflammatory and antifungal properties. Moreover, it is very effective against colds, oral problems and skin conditions. However, you should not exaggerate with its use because it can damage the skin, hair and gums. Here are some of the benefits of baking soda:
  • Improves skin complexion it has the ability to remove the dead skin cells and to maintain proper pH level which is essential for healthy and clear skin. Make a paste of filtered rose water and add 1-2 teaspoons of baking soda. Apply it on your face and let it act for 1 minute rubbing it off using the tips of your fingers. Afterwards wash your face with lukewarm water. Repeat the procedure once or twice a week. Also, you can mix lemon juice and 4-5 extra-virgin olive oil and apply it on your face leaving it stay for 5 minutes and rinse off with cold water. Repeat this 2-3 times a week.
  • Brightens yellow teeth baking soda is very effective in removing the yellow stains and plaque from your teeth. You can a little amount of it along with toothpaste on your toothbrush and brush your teeth for 2 minutes. Do not do this more than once a day. Also, you can make a homemade teeth whitener by mixing 4 tbsp. of turmeric root, 2 tbsp. of baking soda, and 3 tbsp. of extra-virgin coconut oil. Brush your teeth with this mixture once a day for a few days. Bear in mind the fact that excessive use of baking soda can damage your natural teeth enamel.
  • Fights pimples and acneit is very effective in treating acne and other skin conditions. You can mix 1 tsp of it with a baking soda to make a paste, apply on the affected area and let it stay for 1-2 minutes, then wash your face with cold water. Repeat the procedure 2-3 days, than reduce to 1-2 times a week
  • Treats body odor– baking soda has the ability to absorb moisture and sweat from the skin and to reduce the unpleasant body odors. Make a mixture from 1/8 tsp. of baking soda, 1 tbsp. of water and a few drops of any essential oil and apply it on your skin using cotton balls. Also, you can make a mixture of baking soda and cornstarch in equal ratio and apply it onto your dry underarms to prevent sweating and bad odor.
  • Relieves sunburn and sunburn blisters it calms irritated skin and relieves itching and burning sensations. Thanks to its antiseptic and drying properties, it has the ability to dry the sunburn blisters very quickly. Simply mix 1-2 tbsp. in cold water, dip a washcloth in it, wring it out to excess and apply it on the affected area. Let it act for 5-10 minutes. Repeat the procedure 2-3 times a day until you feel relief. Also, add ½ cup of it in a bathtub filled with water, mix well and dip in it for 10-15 minutes, then pat dry or allow your body to air dry. Repeat this once a day for a few days.
  • Treats nail fungus – make a mixture of 2 tbsp. of baking soda in 1 cup of raw, unfiltered apple cedar vinegar, soak toenails for 5 minutes in it and then pat dry them with paper towels. Repeat the procedure twice a day. Also, you can make a paste of 1-2 tsp of baking soda and warm water and apply it on the nails for couple of minutes and then rinse off with warm water. Repeat the procedure once a day.
  • Treats smelly and oily hair- baking soda has alkaline nature and therefore has the ability to balance the pH levels on the scalp keeping it healthy and clean. Make a mixture of baking soda and water in ratio 1:3, apply on dump hair, let it stay for 5 minutes and rinse it off. Repeat the procedure twice a month. Also you can add 1 tsp of baking soda in your regular shampoo bottle and wash your hair 1-2 times a week; or mix equal amounts of baking soda and cornstarch, sprinkle it at the roots of your hair and tousle it around. Finally brush your hair with a good quality brush.
  • Treats stained or yellow nails – as it was previously mentioned, baking soda has bleaching and exfoliating properties which are very effective in removing stains. Mix ½ cup of water with 1 tsp. of 3% hydrogen peroxide and 1 tbsp. of baking soda in a bowl. Mix well and soak your nails for 2-3 minutes in this mixture. Repeat this once every 2 weeks. Or, mix 2½ tbsp. of baking soda with 1 tbsp. of 3% hydrogen peroxide to make a fine paste and apply on your nails using a cotton swab. Repeat the procedure once in 2 months.
  • Heals skin rashes and itchiness- baking soda has the ability to reduce inflammation, swelling and itching, thanks to its powerful anti-inflammatory properties. For local irritation make a mixture of water and baking soda in ratio of 1:3, apply on the affected area and let it act for a few minutes. Afterwards wash it off will cool water. Repeat the procedure regularly. In case of itching all over your body, add 1 cup of the baking soda in a bathtub of cool water and soak for 10 minutes a day. Note: you should not use baking soda if your skin is damaged or very irritated.
  • Removes dandruffit has the ability to balance the pH levels of the scalp and maintain a healthy equilibrium. Apply 1 tsp. of baking soda on wet hair and scalp, let it act for 1 minute and rinse thoroughly. Repeat this once a week. Also, you can mix 1 tsp of baking soda with fresh lemon juice and apply it on your scalp. Let it act for 2-3 minutes and then rinse it off. Repeat the procedure once a week.

Saturday, 6 February 2016

purify clogged arteries



3434 VIEWS



The arteries in the human body are the main transporters of oxygen and nutrients to the heart and other organs. Therefore, these vessels are essential for our health and it is highly important not to be clogged.
Greasy foods, processed products, chemicals and toxins can cause serious problems in cardiovascular system.
These three useful ingredients could fully purify clogged arteries and eliminate fat from the blood. When you mix them, you will get a delicious and healthy beverage.
This beverage is able to reduce fat in the body to cleanse the liver and to protect your body from bacteria and viruses.
It will also get rid of free radicals and infections that have negative influence on the blood flow while completely strengthen your immune system.
In addition you will find the recipe for this amazing beverage.
Ingredients needed:
– 8 lemons
– 4 liters of clean water
– One piece of ginger, sized from 4 to 5 cm
– 8 cloves of garlic
Method of preparation:
Before you chop the lemons into slices, wash them well. Peel the ginger and garlic and place every ingredient in a blender. Mix until the ingredients become homogeneous mixture, which you need to transfer in a pot.
Finally add water and let it cook. Once the mixture starts boiling you need to remove it from the fire. Wait until the mixture cool before you strain it. Transfer the resulting beverage into a glass bottle.
Way of use:
Consume this healthy drink every day, two hours before a meal on an empty stomach. During the treatment you should be physically active at least three times a week. This way, besides the fact your arteries will be cleansed, you will also improve your overall health.

Sunday, 24 January 2016

कौन सा फल खाएं और कौन सा न खाएं: डायबिटीज़ के मरीज़

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं



जब बात डायबिटीज़ की आती है तो कुछ भी मीठा खाना जोखिमभरा काम हो सकता है क्योंकि मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ जाता है। इसी वजह से ज्यादातर डायबिटीज़ के मरीज़ नैचुरली स्वीट यानी प्राकृतिक रूप से मीठे फलों को भी नहीं खाते। लेकिन, ये गलत है।
कंसल्टेंट डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप गडगे कहते हैं, ‘डायबिटीज़ के मरीज़ों में इस बात को लेकर बहुत गलतफहमियां हैं कि कौन सा फल खाएं और कौन सा न खाएं। डायबिटीज़ के मरीज़, जिनकी शुगर कंट्रोल में हो, वो हर तरह के फल खा सकते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फल मीठे होते हैं लेकिन उनमें प्राकृतिक शुगर होती है और इनमें मौजूद विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए फायदेमंद होते हैं।’
अगर आप पपीते का पौष्टिक गुण देखो तो आपको मालूम चलेगा कि इसमें कम शुगर होती है (1 कप कटे पपीते में 8.3 ग्राम)। फिर भी, ये काफी मीठा होता है। इस वजह से ये फल डायबिटीज के मरीज़ों के लिए परफेक्ट होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फाइबर, साथ में कुछ अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जिसकी वजह से डायबिटीज़ के मरीज़ों का दिल की बीमारियों से बचाव होता है। अध्ययन में ये बात सामने आई है कि पपाया एक्स्ट्रैक्ट टाइप 2 डायबिटीज़ के बढ़ने की गति को कम करता है। (इसे भी पढ़ें- पेट की सब तकलीफों का इलाज कच्चा पपीता)
इस वजह से पपीता डायबिटीज़ के मरीज़ों को जरूर खाना चाहिए। लेकिन उससे पहले उन्हें अपने डॉक्टर से इस पर राय लेनी चाहिए कि उन्हें कितनी मात्रा में पपीता खाना चाहिए। डॉक्टर प्रदीप कहते हैं ये डायबिटीज़ की स्टेज पर निर्भर करता है कि इस फल की कितनी मात्रा खाना सही रहेगा।

Saturday, 23 January 2016

Purify your blood

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं

Purifying the blood means flushing out all the built up toxins and waste from the body. It is very essential to keep your blood free from impurities. Here are a few natural ways to cleanse your system and purify your blood:
1. Drink Plenty Of Water: This is one of the first and most vital steps in cleansing your system. Increase your water intake and aim to drink atleast 8 glasses of water throughout the day. Also consume fruits and vegetables with higher water content like melons, tomatoes and cucumber. Water is very important in the process since it flushes out all the impurities and toxins from the system and helps the kidneys and bowel to perform their normal functions of eliminating waste more efficiently. It is also good for the skin as it removes wrinkles, and keeps the skin young and healthy.

2. Neem: Boil neem leaves and have neem water in the morning. This is one of the most effective remedies to purify and cleanse the blood.
3. Garlic: Garlic has the ability to boost liver function by aiding in the production of enzymes which help the liver to clear toxins from the body.Chew some pieces of garlic daily, since it is very effective in blood purification.
4. Herbal Tea: Tea when mixed with certain herbs can become an excellent blood cleansing beverage that removes toxins and waste from the body. Some commonly used and easy to make types of herbal tea are ginger, peppermint, and dandelion. They also have other health benefits.
5. Avocado: Avocados are very healthy for both the body and the skin. They remove artery destroying toxins from the blood. Also rich in Vitamin E, they protect our skin from damage and the harmful effects of oxidative stress.
6. Carrots: Carrots are an amazing natural source of Vitamin A, potassium, fiber, biotin, Vitamin C, manganese, pantothenic acid, folate, phosphorous, Vitamin B and molybdenum. Vitamin A thickens and stimulates the dermis where collagen and blood vessels are present, and it also boosts blood flow to the surface of the skin. It also helps in the eradication of pre-cancerous skin lesions and promotes a strong cellular membrane around the cell. Having carrot juice in the morning can help purification of blood and also keep your skin healthy.

Friday, 22 January 2016

आज रोग और प्रदूषण वृद्धि क्यों? ------ विजय राजबली माथुर

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं



https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=934269676688215&id=100003155746009

****************************************************************************

Monday, February 28, 2011


चिकित्सा समाज सेवा है -व्यवसाय नहीं ------ विजय राजबली माथुर

=====================================
 ब मैंने 'आयुर्वेदिक दयानंद मेडिकल कालेज,'मोहन नगर ,अर्थला,गाजियाबाद  से आयुर्वेद रत्न किया था तो प्रमाण-पत्र के साथ यह सन्देश भी प्राप्त हुआ था-"चिकित्सा समाज सेवा है-व्यवसाय नहीं".मैंने इस सन्देश को आज भी पूर्ण रूप से सिरोधार्य किया हुआ है और लोगों से इसी हेतु मूर्ख का ख़िताब प्राप्त किया हुआ है.वैसे हमारे नानाजी और बाबाजी भी लोगों को निशुल्क दवायें दिया करते थे.नानाजी ने तो अपने दफ्तर से अवैतनिक छुट्टी लेकर  बनारस जा कर होम्योपैथी की बाकायदा डिग्री हासिल की थी.हमारे बाबूजी भी जानने वालों को निशुल्क दवायें दे दिया करते थे.मैंने मेडिकल प्रेक्टिस न करके केवल परिचितों को परामर्श देने तक अपने को सीमित रखा है.इसी डिग्री को लेकर तमाम लोग एलोपैथी की प्रेक्टिस करके मालामाल हैं.एलोपैथी हमारे कोर्स में थी ,परन्तु इस पर मुझे भी विशवास नहीं है.अतः होम्योपैथी और आयुर्वेदिक तथा बायोकेमिक दवाओं का ही सुझाव देता हूँ.


एलोपैथी चिकित्सक अपने को वरिष्ठ मानते है और इसका बेहद अहंकार पाले रहते हैं.यदि सरकारी सेवा पा गये तो खुद को खुदा ही समझते हैं.जनता भी डा. को दूसरा भगवान् ही कहती है.आचार्य विश्वदेव जी कहा करते थे -'परहेज और परिश्रम' सिर्फ दो ही वैद्द्य है जो इन्हें मानेगा वह कभी रोगी नहीं होगा.उनके प्रवचनों से कुछ चुनी हुयी बातें यहाँ प्रस्तुत हैं-

उषापान-उषापान करके पेट के रोगों को दूर कर निरोग रहा जा जा सकता है.इसके लिए ताम्बे के पात्र में एक लीटर पानी को उबालें और ९९० मि.ली.रह जाने पर चार कपड़ों की तह बना कर छान कर ताम्बे के पात्र में रख लें इसी अनुपात में पानी उबालें.प्रातः काल में सूर्योदय से पहले एक ग्लास से प्रारम्भ कर चार ग्लास तक पियें.यही उषा पान है.

बवासीर-बवासीर रोग सूखा  हो या खूनी दस से सौ तक फिर सौ से दस तक पकी निम्बोली का छिलका उतार कर प्रातः काल निगलवा कर कल्प करायें,रोग सदा के लिए समाप्त होगा.

सांप का विष-सांप द्वारा काटने पर उस स्थान को कास कर बाँध दें,एक घंटे के भीतर नीला थोथा तवे पर भून कर चने के बराबर मात्रा में मुनक्का का बीज निकल कर उसमें रख कर निगलवा दें तो विष समाप्त हो जायेगा.
बिच्छू दंश-बिच्छू के काटने पर (पहले से यह दवा तैयार कर रखें) तुरंत लगायें ,तुरंत आराम होगा.दवा तैयार करने के लिये बिच्छुओं को चिमटी से जीवित पकड़ कर रेक्तीफायीड स्प्रिट में डाल दें.गलने पर फ़िल्टर से छान कर शीशी में रख लें.बिच्छू के काटने पर फुरहरी से काटे स्थान पर लगायें.

डायबिटीज-मधुमेह की बीमारी में नीम,जामुन,बेलपत्र की ग्यारह-ग्यारह कोपलें दिन में तीन बार सेवन करें अथवा कृष्ण गोपाल फार्मेसी ,अजमेर द्वारा निर्मित औषधियां  -(१)शिलाज्लादिव्री की दो-दो गोली प्रातः-सायं दूध के साथ तथा (२) दोपहर में गुद्च्छादिबूरीके अर्क के साथ सेवन करें.

थायराड-इस रोग में दही,खट्टे ,ठन्डे,फ्रिज के पदार्थों से परहेज करें.यकृतअदि लौह पानी के साथ तथा मंडूर भस्म शहद के सेवन करें.लाभ होगा.

श्वेत दाग-श्वेत्रादी रस एक-एक गोली सुबह -शाम बापुच्यादी चूर्ण पानी से सेवन करें.
(मेरी राय में इसके अतिरिक्त बायोकेमिक की साईलीशिया 6 X का 4 T D S  सेवन शीघ्र लाभ दिलाने में सहायक होगा)

आज रोग और प्रदूषण वृद्धि  क्यों?-आचार्य विश्वदेव जी का मत था कि नदियों में सिक्के डालने की प्रथा आज फिजूल और हानिप्रद है क्योंकि अब सिक्के एल्युमिनियम तथा स्टील के बनते हैं और ये धातुएं स्वास्थ्य के लिये हानिप्रद हैं.जब नदियों में सिक्के डालने की प्रथा का चलन हुआ था तो उसका उद्देश्य नदियों के जल को प्रदूषण-मुक्त करना था.उस समय सिक्के -स्वर्ण,चांदी और ताम्बे के बनते थे और ये धातुएं जल का शुद्धीकरण करती हैं.अब जब सिक्के इनके नहीं बनते हैं तो लकीर का फ़कीर बन कर विषाक्त धातुओं के सिक्के नदी में डाल कर प्रदूषण वृद्धी नहीं करनी चाहिए.

 नदी जल के प्रदूषित होने का एक बड़ा कारण आचार्य विश्वदेव जी मछली -शिकार को भी मानते थे.उनका दृष्टिकोण था कि कछुआ और मछली जल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया और काई को खा जाते थे जिससे जल शुद्ध रहता था.परन्तु आज मानव इन  प्राणियों  का  शिकार कर लेता है जिस कारण नदियों का जल प्रदूषित रहने लगा है.

क्षय रोग की त्रासदी-आचार्य विश्वदेव जी का दृष्टिकोण था कि मुर्गा-मुर्गियों का इंसानी भोजन के लिये शिकार करने का ही परिणाम आज टी.बी.त्रासदी के रूप में सामने है.पहले मुर्गा-मुर्गी घूरे,कूड़े-करकट से चुन-चुन कर कीड़ों का सफाया करते रहते थे.टी.बी. के थूक,कफ़ आदि को मुर्गा-मुर्गी साफ़ कर डालता था तो इन रोगों का संक्रमण नहीं हो पाटा था.किन्तु आज इस प्राणी का स्वतंत्र घूमना संभव नहीं है -फैशनेबुल लोगों द्वारा इसका तुरंत शिकार कर लिया जाता है.इसी लिये आज टी. बी. के रोगी बढ़ते जा रहे हैं.

क्या सरकारी और क्या निजी चिकित्सक आज सभी चिकित्सा को एक व्यवसाय के रूप में चालक रहे हैं.आचार्य विश्वदेव जी समाज सेवा के रूप में अपने प्रवचनों में रोगों और उनके निदान पर प्रकाश डाल कर जन-सामान्य के कल्याण की कामना किया करते थे और काफी लोग उनके बताये नुस्खों से लाभ उठा कर धन की बचत करते हुए स्वास्थ्य लाभ करते थे जो आज उनके न रहने से अब असंभव सा हो गया है.


विश्व देव  के एक प्रशंसक के नाते मैं "टंकारा समाचार",७ अगस्त १९९८ में छपे मेथी के औषधीय गुणों को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ.अभी ताजी मेथी पत्तियां बाजार में उपलब्ध हैं आप उनका सेवन कर लाभ उठा सकते हैं.मेथी में प्रोटीन ,वसा,कार्बोहाईड्रेट ,कैल्शियम,फास्फोरस तथा लोहा प्रचुर मात्रा  में पाया जाता है.यह भूख जाग्रत करने वाली है.इसके लगातार सेवन से पित्त,वात,कफ और बुखार की शिकायत भी दूर होती है.
पित्त दोष में-मेथी की उबली हुयी पत्तियों को मक्खन में तल  कर खाने से लाभ होता है.

गठिया में-गुड,आटा और मेथी से बने लड्डुओं से सर्दी में लाभ होता है.


प्रसव के बाद-मेथी बीजों को भून कर बनाये लड्डुओं के सेवन से स्वास्थ्य-सुधार तथा स्तन में दूध की मात्र बढ़ती है.


कब्ज में-रात को सोते समय एक छोटा चम्मच मेथी के दाने निगल कर पानी पीने से लाभ होता है.यह
एसीडिटी ,अपच,कब्ज,गैस,दस्त,पेट-दर्द,पाचन-तंत्र की गड़बड़ी में लाभदायक है.

आँतों की सफाई के लिये-दो चम्मच मेथी के दानों को एक कप पानी में उबाल कर छानने के बाद चाय बना कर पीने से लाभ होता है.

पेट के छाले-दूर करने हेतु नियमित रूप से मेथी का काढ़ा पीना चाहिए.

बालों का गिरना-रोकने तथा बालों की लम्बाई बढ़ने के लिये दानों के चूर्ण का पेस्ट लगायें.

मधुमेह में-मेथी पाउडर का सेवन दूध के साथ करना चाहिए.
मुंह के छाले-दूर करने हेतु पत्ते के अर्क से कुल्ला करना चाहिए.

मुंह की दुर्गन्ध -दूर करने हेतु दानों को पानी में उबाल कर कुल्ला करना चाहिए.

आँखों के नीचे का कालापन -दूर करने के लिये दानों को पीस कर पेस्ट की तरह लगायें.

कान बहना-रोकने हेतु दानों को दूध में पीस कर छानने के बाद हल्का गर्म करके कान में डालें.

रक्त की कमी में-दाने एवं पत्तों का सेवन लाभकारी है.

गर्भ-निरोधक-मेथी के चूर्ण तथा काढ़े से स्नायु रोग,बहु-मूत्र ,पथरी,टांसिल्स,रक्त-चाप तथा मानसिक तनाव और सबसे बढ़ कर गर्भ-निरोधक के रूप में लाभ होता है.

आज के व्यवसायी करण के युग में निशुल्क सलाह देने को हिकारत की नजर से देखा जाता है.आप भी पढ़ कर नजर-अंदाज कर सकते हैं.