स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं **
क्या आप बवासीर यानी पाइल्स से परेशान हैं? इस समस्या में आराम पाने के
लिए ट्राई करें जीरा! जीरे में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, सोडियम,
पोटैशियम, थायमीन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन सी और ए जैसे मिनरल्स और
विटामिन्स होते हैं। जीरा एक ऐसा मसाला है जो आपके पूरे शरीर को फायदा
पहुंचाता है।
जीरे में फाइबर और कार्मेटिव (carmative) तत्व मौजूद होते हैं जिससे कि
पाचन क्रिया बेहतर होती है और मल (स्टूल) नर्म हो जाता है। इसके अलावा, ये
खाने के पाचन तंत्र में ले जाने में पेट की मदद करता है और अगर आपको
इंफेक्शन हो तो उन्हें दूर करता है। बवासीर में इस्तेमाल का तरीका थोड़े से जीरे को भून लें और फिर उसका पाउडर बनाएं। इस पाउडर को गर्म
पानी में मिलाएं और हर रात सोने से पहले पियें। तीन से चार दिन में आपको
पाइल्स की समस्या में आराम महसूस होगा। http://www.thehealthsite.com/hindi/diseases-conditions-articles-in-hindi-try-jeera-for-piles-problem-in-hindi-h915/
No comments:
Post a Comment